बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि है ‘मेरे सनम के ख्वाब’ गाना : कोरियोग्राफर निशांत भट्ट

बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि है ‘मेरे सनम के ख्वाब’ गाना : कोरियोग्राफर निशांत भट्ट

नई दिल्ली : कोरियोग्राफर निशांत भट्ट म्यूजिक वीडियो ‘मेरे सनम के ख्वाब’ को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने लीजेंडरी कथक मास्टर स्वर्गीय बिरजू महाराज से सीखने की अपनी इच्छा साझा की और कहा कि यह गाना उस्ताद को एक श्रद्धांजलि है।

निशांत ने अलग-अलग टॉप डांस रियलिटी शो में अपने शानदार परफॉर्मेंस के माध्यम से दर्शकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।

‘मेरे सनम के ख्वाब’ में निशांत और हेली दारूवाला ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य को प्रदर्शित किया है। इस गाने में कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने अपनी आवाज दी हैं, इसमें ट्रेडिशन और कंटेंपरेरी स्टाइल का मिक्सअप है।

उन्होंने कहा, “‘मेरे सनम के ख्वाब’ में हमने पूरे दिल से भारतीय शास्त्रीय नृत्य के सार को पकड़ने की कोशिश की है। स्वर्गीय बिरजू महाराज से कथक सीखना मेरा सपना था और यह गीत उन्हें मेरी श्रद्धांजलि है। वह सभी डांसर्स के लिए एक आदर्श हैं और मैं उनके नक्शेकदम पर चल रहा हूं।”

टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित ‘मेरे सनम के ख्वाब’ म्यूजिक वीडियो 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website