मध्यप्रदेश में अब नवरात्र में पानी गिरने के आसार नहीं

मध्यप्रदेश में अब नवरात्र में पानी गिरने के आसार नहीं

बारिश से तरबतर मध्यप्रदेश में अब पानी गिरने का दौर खत्म होने वाला है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें, तो 3 दिन से बारिश नहीं हुई है। नवरात्र में भी पानी गिरने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते तक भोपाल, इंदौर और ग्वालियर-चंबल में बारिश नहीं होगी। हालांकि, कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। आज महाकौशल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।

मध्यप्रदेश में पिछले 48 घंटे में ज्यादा बारिश नहीं हुई है। 24 घंटे के दौरान सिंगरौली, सीधी, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, सतना, सिवनी, बालाघाट, दमोह, डिंडोरी और खजुराहो में हल्की बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेशभर में धूप-छांव की लुकाछिपी चलती रही। 29 सितंबर तक प्रदेश में केवल बूंदाबांदी की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website