IMA की चेतावनी- ओमिक्रॉन को लेकर तुरंत जरूरी कदम नहीं उठाए तो खतरनाक तीसरी लहर आएगी

IMA की चेतावनी- ओमिक्रॉन को लेकर तुरंत जरूरी कदम नहीं उठाए तो खतरनाक तीसरी लहर आएगी

नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है। IMA ने सरकार से मांग की है कि कोरोना वॉरियर्स के लिए वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मुहैया कराई जाएं। देश में ओमिक्रॉन के अब तक 21 केस मिल चुके हैं। IMA ने कहा कि ओमिक्रॉन की संक्रमण दर काफी तेज है। समय रहते जरूरी कदम उठाने होंगे, नहीं तो कोरोना की खतरनाक तीसरी लहर आ सकती है।

देश के 85% युवाओं को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी
देश के 85% युवाओं को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही 50% युवा फुली वैक्सीनेटेड हो चुके हैं। देश में अब तक 1.28 अरब टीके लगाए जा चुके हैं।

बेंगलुरु के ओमिक्रॉन संक्रमित डॉक्टर की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई
ओमिक्रॉन संक्रमित मिले बेंगलुरु के डॉक्टर का कोरोना टेस्ट फिर से पॉजिटिव आया है। डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि होने के सात दिन बाद दोबारा RT-PCR टेस्ट हुआ। अब सात दिन तक और उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से उनकी कोरोना जांच है। RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। मालूम हो कि कर्नाटक में ही देश के पहले दो ओमिक्रॉन केस मिले थे।

MP में 16 नए केस, 10 दिन बाद सबसे ज्यादा 8 इंदौर में
मध्य प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। 24 घंटे में 16 नए पॉजिटिव मिले हैं। 10 दिन बाद इंदौर में सबसे ज्यादा 8 कोरोना केस आए हैं। भोपाल में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां एक 84 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। वहीं जबलपुर में 2 नए केस आए हैं। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के CEO हेमंत सिंह के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। रिसेप्शन में 2000 लोग शामिल हुए थे। प्रदेश में सोमवार को 13 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो गई है।

देश में बीते दिन 6,822 कोविड केस मिले
देश में बीते दिन कोरोना के 6,822 नए केस मिले। पिछले 558 दिनों में नए संक्रमितों की यह सबसे कम संख्या है। सोमवार को 220 कोविड मरीजों की मौत हुई और 10,004 लोग रिकवर हुए। फिलहाल 95,014 एक्टिव केस हैं, जो कि 554 दिनों में सबसे कम हैं। देश में इस महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 1.28 अरब टीके लगाए जा चुके हैं।

पंजाब में बच्चों को कोरोना वैक्सीन तो दूर मंजूरी भी नहीं
कोरोना से बच्चों को बचाने के लिए सरकार जल्द ही पंजाब समेत देश के सात राज्यों में वैक्सीनेशन शुरू करने का दावा कर रही है। केंद्र स्तर की बैठक में पहले चरण के वैक्सीनेशन के राज्यों का चयन किया है। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी ही नहीं दी गई है। वहीं जो वैक्सीन बच्चों को लगाई जानी है, उसे अभी तक देशी के सर्वोच्च वैज्ञानिक निकाय राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह टीकाकरण (NTAGI) से मंजूरी ही नहीं मिली है। केंद्र सरकार ने बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजाब, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का चयन किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

बिहार में 6 दिन में कोरोना के 21 नए मामले
बिहार में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दिसंबर के बीते 6 दिनों में कोरोना के 21 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर तो 7 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें सबसे अधिक पटना में 6 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक पॉजिटिव वैशाली का है। यह स्थिति तब है जब जांच टारगेट के बाद भी दो लाख के पार नहीं जा रही है। सोमवार को 1,12,818 लोगों की ही जांच हो पाई है। कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। जांच की संख्या बढ़ाने के साथ नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता का निर्देश है।

गोवा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध केस मिले
गोवा में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5 संदिग्ध केस मिले हैं। ये सभी एक व्यापारी जहाज से गोवा आए हैं। इन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, ‘मैं गोवा के लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि एक जहाज के चालक दल के 5 सदस्यों को क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें ओमिक्रॉन के वायरस होने के संदेह के आधार पर अलग किया गया है।

इंग्लैंड से आए संक्रमित में मिला कोरोना का UK वैरिएंट
इंग्लैंड से बिहार आए कोरोना संक्रमित में नया वैरिएंट ओमिक्रॉन नहीं पाया गया है। वह UK वैरिएंट डेल्टा से संक्रमित था। बिहार में कोरोना के जिनोम सीक्वेंसिंग की पहली जांच रिपोर्ट राहत देने वाली है। यात्री लगभग 20 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) भेजा गया था। डॉक्टरों का कहना है कि इंग्लैंड से आए व्यक्ति में UK वैरिएंट डेल्टा पाया गया है, जिसका प्रभाव दूसरी लहर में देखा गया था।

विदेश से ठाणे लौटे 109 लोग ‘लापता’
कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट महाराष्ट्र में भी दस्तक दे चुका है। इस बीच विदेश यात्रा से ठाणे लौटे 295 लोगों में से 109 ‘लापता’ हैं। कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख विजय सूर्यवंशी ने बताया कि इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं, जबकि कुछ तो अपने एड्रेस पर ही नहीं मिले। गाइडलाइन के मुताबिक ‘एट रिस्क’ देशों से आने वालों को 7 दिन तक क्वारैंटाइन रहना होता है और 8वें दिन उनका कोरोना टेस्ट होता है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दो और संक्रमित मिले
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 10 हो गई है। इसके साथ ही देशभर में इसके केस बढ़कर 24 हो गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि राज्य के एक 37 साल के व्यक्ति में मामले की पुष्टि हुई है। वह 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटा था।

दूसरे केस की पुष्टि अमेरिका से लौटी एक 36 साल की महिला में हुई है। ये दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। हालांकि दोनों में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। दोनों फाइजर की वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित पाए गए हैं। दोनों का इलाज मुंबई के 7 हिल्स अस्पताल में चल रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website