568 अंक बढ़कर पहली बार 61 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

568 अंक बढ़कर पहली बार 61 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

मुंबई। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 568.90 अंकों (0.94 फीसदी) की तेजी के साथ 61,305.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 176.80 अंक (0.97 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,338.55 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 फीसदी के लाभ में रहा। कल ‘दशहरा’ पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

IRCTC और अवेन्यू सुपर मार्ट के शेयर्स मचाई धूम
आज IRCTC और अवेन्यू सुपर मार्ट के शेयर्स 5,300 रुपये के पार पहुंच गए। बीएसई पर IRCTC का शेयर आज 10.94 फीसदी बढ़कर 5467.35 रुपये पर पहुंच गया है। डीमार्ट का शेयर भी 4.04 फीसदी बढ़कर 5,329.65 रुपये पर पहुंच गया है। आईआरसीटीसी का बाजार पूंजीकरण 87,477.60 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि अवेन्यू सुपर मार्ट का बाजार पूंजीकरण 3,45,241.24 करोड़ रुपये है। 

बीएसई का बाजार पूंजीकरण 2,72,77,292.79 करोड़ रुपये पहुंच गया है। शीर्ष 17 कंपनियों के पास बाजार पूंजीकरण का करीब 37 फीसदी हिस्सा है। जबकि शीर्ष 50 कंपनियों के पास बाजार पूंजीकरण का करीब 55 फीसदी हिस्सा है। यानी करीब 150 लाख करोड़ 50 कंपनियों के पास है। 

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद अडाणी पोर्ट्स, विप्रो, ग्रासिम, एचडीएफसी बैंक और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, इचर मोटर्स, एचसीएल टेक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।  

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी, मीडिया, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में उच्चतम स्तर पर खुला था बाजार 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था। 

पिछले सत्र में उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था बाजार 
पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 452.74 अंकों (0.75 फीसदी) की तेजी के साथ 60,737.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.80 अंक (0.94 फीसदी) की बढ़त के साथ 18,161.75 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website