18 साल से ऊपर वालों को लगेगी बूस्टर जोज, 15 जुलाई से सरकारी अस्पतालों में लगवा सकेंगे

18 साल से ऊपर वालों को लगेगी बूस्टर जोज, 15 जुलाई से सरकारी अस्पतालों में लगवा सकेंगे

देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि, फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए का भुगतान करना होता है।

इधर, देश में एक दिन की कमी के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को 16,107 नए केस दर्ज हुए हैं। यह पिछले दिन की तुलना में 5,392 ज्यादा है। इस दौरान मौतों की संख्या भी 17 से बढ़कर 45 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 130,589 है। सोमवार को यह आंकड़ा 1,30,456 था। ठीक होने वालों की संख्या 15,070 दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website