15 नायब तहसीलदारों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, बोले, छह वर्ष में यूपी की अर्थव्यवस्था होगी नंबर एक

15 नायब तहसीलदारों को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, बोले, छह वर्ष में यूपी की अर्थव्यवस्था होगी नंबर एक

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह अगले छह वर्ष में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाएंगे। वह लोक भवन में राजस्व विभाग के नवनियुक्त नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र देने के बाद संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 15 नायब तहसीलदारों को नियुक्ति पत्र दिया। कुल 110 को नियुक्ति पत्र दिया गया। उन्होंने नायब तहसीलदारों से कहा कि सरकार ने जिस पारदर्शिता व ईमानदारी से नियुक्ति की कार्यवाही की है, उसी ईमानदारी व पारदर्शिता से दायित्व निर्वहन की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि राजस्व विवाद से जुड़े 90 फीसदी छोटे मामले होते हैं। इनका समाधान आसानी से बातचीत से हो सकता है। इसमें नायब तहसीलदार अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम को राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह, राजस्व पतिषद अध्यक्ष मुकुल सिंघल व अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website