देश में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,919 नए केस, 16.9 प्रतिशत बढ़े मामले

देश में 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11,919 नए केस, 16.9 प्रतिशत बढ़े मामले

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई. कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3,44,78,517 केस आ चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,762 है. पिछले 24 घंटे में 11,242 लोग ठीक हुए. अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक कोरोना से 4,62,623 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 73,44,739 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,14,46,32,851 वैक्सीनेशन हो चुका है.रिकवरी रेट 98.28% है जो कि पिछले मार्च 2020 से सबसे ऊंची है. डेली पोजिटिविटी रेट 0.97% है जो कि पिछले 45 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट 0.94% है जो कि पिछले 55 दिनों से 2% से नीचे है.

दिल्ली में एक दिन में सामने आए 44 नए केस
दिल्ली में बुधवार को कोरोना (Delhi Corona Cases) के 44 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी से लगातार दूसरे दिन एक भी मौत रिकॉर्ड नहीं हुई है. इस दौरान 55 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,095 है. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी रह गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 346 है. होम आइसोलेशन में 144 मरीज मरीजों का इलाज चल रहा है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी रिकॉर्ड की गई है.

अंडमान निकोबार में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया. केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक संक्रमण के कुल 7,674 मामले सामने आ चुके हैं.

दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गई
देश में दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 45 दिनों से दो प्रतिशत से कम पर बनी हुई है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.94 प्रतिशत दर्ज की गई. यह पिछले 55 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.

मिजोरम में कोविड-19 के 570 नए मामले
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 570 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,415 हो गई. 570 संक्रमितों में एक निजी स्कूल के 118 छात्र, शिक्षक तथा कर्मचारी शामिल हैं.

दक्षिण कोरिया में कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने
दक्षिण कोरिया में एक ही दिन में कोरोना के 3,292 मामले सामने आए हैं. यह देश में सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्‍या है.

देश में मार्च के बाद सर्वाधिक रिकवरी रेट
कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.28 प्रतिशत हो गई है. पिछले साल मार्च के बाद से यह सबसे ऊंची है. देश में 24 घंटे में 11,242 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्‍या 1,28,762 रह गई है. अब तक कुल 3,38,85,132 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में 24 घंटे के दौरान 470 लोगों की मौत
देश में 24 घंटे के दौरान 470 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,62,623 हो गई है.

देश में 24 घंटे के दौरान 73 लाख वैक्‍सीन लगाई गई
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 73,44,739 लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में अब तक 1,14,46,32,852 वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

देश में कोरोना के 11,919 मामले आए सामने, कल से 16.9 प्रतिशत ज्‍यादा मामले
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 11,919 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले में दैनिक मामलों में 16.9 फीसद की बढोतरी देखी गई है. उत्तर प्रदेश चार करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने वाला पहला राज्य बन गया है. (भाषा)

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्व भूषण हरिचंदन (88) 15 नवंबर को COVID-19 पॉजिटिव पाए गए. सीटी स्कैन के निष्कर्षों और कॉमरेडिटी के पिछले इतिहास के आधार पर वे पॉजिटिव मिले. हैदराबाद के एआईजी अस्पताल ने बताया कि उनमें मध्यम स्तर का कोविड है. उनकी हालत चिकित्सकीय रूप से स्थिर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website