देश में 229 दिन बाद सबसे कम नए कोरोना केस, बीते 24 घंटों में केरल में 57 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में 229 दिन बाद सबसे कम नए कोरोना केस, बीते 24 घंटों में केरल में 57 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 14,146 नए मामले (COVID-19 New Cases) सामने आए हैं, जो बीते एक दिन यानी शनिवार को जारी किए गए मामलों की तुलना में 11.5 प्रतिशत कम हैं, साथ ही ये 229 दिनों में सबसे कम मामले (Lowest Coronavirus cases) हैं. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 19, 788 कोविड मरीज डिस्‍चार्ज हुए हैं. 144 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण हुई है. अब तक देश में कुल कोरोना वायरस के मामले 3,40,67,719 रिपोर्ट हो चुके हैं.

जिन पांच राज्‍यों से सर्वा‍धिक कोरोना के केस सामने आए हैं, उनमें Kerala (7,955 ), Maharashtra (1,553) Tamil Nadu (1,233), Mizoram (948 ) West Bengal (443) शामिल हैं. यहां गौर करने वाली बात ये है कि 85.76% कुल देश के केस इन पांच राज्‍यों से आए हैं. वहीं, अकेले केरल से 56.23% केस हैं. केरल में 57 लोगों की जान पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण गई है, तो महाराष्‍ट्र में 26 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. इस तरह देश में कोविड के कारण अब तक 4,52,124 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोविड का रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है, ये अब 98.1 प्रतिशत है, ये मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है. अब तक देश में कोरोना से संक्रमित होकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 3,34,19,749 हो चुकी है. एक्टिव केस अब 1 प्रतिशत से कम बने हुए हैं, ये कुल मौजूदा कोविड मामलों का 0.57 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद अपने सबसे कम स्‍तर पर है. वहीं, एक्टिव केस भी अब 1,95, 846 रह गए हैं, जो 220 दिनों के अंदर सबसे कम है.

साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट अब 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 114 दिनों से 3 फीसदी से कम है, रोजाना का पॉजिटिविटी रेट 1.29 प्रतिशत है, वह 3 प्रतिशत से कम लगातार 48 दिनों से बना हुआ है. अब तक पूरे देश में 59.09 करोड से अधिक कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है.

बात करें टीकाकरण की, ये संख्‍या 97,65,89,540 हो चुकी है. यानि अगले सप्‍ताह ये संख्‍या 100 करोड़ को पार कर जाएगी. पिछले चौबीस घंटों में 41,20,772 लोगों को कोविड का टीका देश में लगा. अब तक देश के राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों मो 101.7 करोड़ वैक्‍सीन डोज उपल्‍बध करवाई जा चुकी हैं. अभी भी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 10.42 करोड़ वैक्‍सीन उपलब्‍ध है .

दिल्ली में सिर्फ 0.04% संक्रमण दर
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए. वहीं किसी की जान भी कोरोना के कारण नहीं गई. दिल्ली में संक्रमण की दर 0.04 प्रतिशत रही. कोविड-19 से दिल्ली में अब तक 25,089 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, संक्रमण के अब तक कुल 14,39,358 मामले सामने आ चुके हैं. 14.13 लाख से अधिक मरीज कोविड को मात देकर ठीक हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website