देश में लगाई गई अब तक 133.8 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज

देश में लगाई गई अब तक 133.8 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार 14 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस 5,784 नए मामले सामने आए है, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 7,995 रिलोग ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 88,993 है। देश में अब तक कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,41,38,763 है। कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4,75,888 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 133.8 है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ओमिक्रॉन को लेकर हम सतर्क हैं, बहुत जल्द 100 फीसदी लोगों का होगा टीकाकरणसीएम नीतीश कुमार ने कहा- ओमिक्रॉन को लेकर हम सतर्क हैं, बहुत जल्द 100 फीसदी लोगों का होगा टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार 14 दिसंबर को देश में बीते 24 घंटे में 5,784 नए केस सामने आए हैं। वहीं इसी दौरान 7,995 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं और 252 लोगों की मौत हुई है। देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या 88,993 है। कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 133.8 करोड़ है। केरल में कोरोना के 2434 नए मामले आए सामने जबकि पिछले 24 घंटों में 165 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से सूरत लौटा एक व्यक्ति कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्ऱॉम से संक्रमित पाया गया है

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दी गई 140.28 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 वैक्सीन की 140.28 करोड़ से अधिक की डोज दी गई है। जिसमें से अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 17.83 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार 13 दिसंबर के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 7,350 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 7,973 रिकवरी हुई है और 202 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 91,456 हैं जो कि 561 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट अभी 98.37 फीसदी है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,33,17,84,462 है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि पिछले 3 दिनों में राज्य में 37-38 नए केस आए हैं। बिहार में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना राज्य सरकार को दी जाती है और उन सूचनाओं के आधार पर स्वास्थ्यकर्मी उनकी जांच कर उनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 12 दिसंबर को भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,774 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 306 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। एक दिन में 8,464 रिकवरी हुई है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 92,281 है। कोरोना से कुल मौतों का आंकड़ा 4,75,434 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website