देश में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 15,906 नए मामले आए सामने

देश में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 15,906 नए मामले आए सामने

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार (23 अक्टूबर) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 561 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। बीते एक दिन में कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 16,479 है। कोरोना एक्टिव केसों की कुल संख्या 1,72,594 है। देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 4,54,269 है। देश में कोरोना रिकवरी की कुल संख्या 3,35,48,605 है। कुल कोरोना संक्रमण की संख्या 3,41,75,468 है। कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में देश में अब तक 1,02,10,43,258 (1.02 करोड़) से अधिक वैक्सीन डोज लगाई है।

PM मोदी ने कहा कि इतने त्योहार एक साथ होते हैं तो उनकी तैयारियाँ भी काफी पहले से शुरू हो जाती हैं | आप सब भी अभी से खरीदारी का plan करने लगे होंगे, लेकिन आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘Vocal For Local’

मैं जब स्वच्छता की बात करता हूँ तब कृपा कर के Single Use Plastic से मुक्ति की बात हमें कभी भी भूलना नहीं है | तो आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान के उत्साह को कम नहीं होने देंगे | हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएँगे और स्वच्छ रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website