दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी

दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी

जबलपुर: दिल्ली से जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान में तकनीकी खराबी आने की वजह से उसकी दिल्ली में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट Q400 विमान SG-2962 में कुछ गड़बड़ी आ गई थी। विमान में सवाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर रविवार को टेक ऑफ के बाद स्पाइस जेट की फ्लाइट के इंजन में आग लगने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट ने सुबह 11.55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन से धुआं निकलने लगा, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।

विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। फ्लाइट में 185 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website