गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक हो रहे बागी, सोनिया गांधी ने रखी नजर

गोवा में कांग्रेस के कुछ विधायक हो रहे बागी, सोनिया गांधी ने रखी नजर

पणजी: गोवा में विधायकों को बागी होने से रोकने के लिए कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हो गई है। सोनिया गांधी ने विधायकों से बातचीत के लिए मुकुल वासनिक को पणजी जाने का निर्देश दी। वासनिक रात में ही पणजी पहुंच गए और विधायकों से बातचीत शुरू कर दी है।

इधर, कांग्रेस ने दावा किया है कि बागी विधायकों के साथ स्पीकर ने देर रात होटल में बैठक की है। हालांकि, मीटिंग में कितने विधायक शामिल हुए हैं, इसकी संख्या सामने नहीं आई है। गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 11 और भाजपा के पास 20 विधायक हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2, निर्दलीय 3 विधायक हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा जा रहे हैं।​​​गोवा विधानसभा चुनाव 2022 में राज्य में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था। BJP को राज्य की कुल 40 में से 20 सीटें मिली थीं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 21 है। इस तरह गोवा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से महज एक कदम दूर रह गई। हालांकि भाजपा नेताओं ने निर्दलीय के सहयोग से राज्य में सरकार बना ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website