कोरोना का अप-डाउन जारी, बीते 24 घंटे में 30,773 नए मामले, 309 मौतें

कोरोना का अप-डाउन जारी, बीते 24 घंटे में 30,773 नए मामले, 309 मौतें

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान 31,121 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत (Corona Deaths) हुई है। हालांकि, इस दौरान 39,633 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) हुए हैं। बीएमसी ने गणेशोत्सव के बाद मुंबई लौट रहे लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है। बीएमसी यह कदम एहतियातन उठा रही है। बीएमसी का मानना है कि गणेशोत्सव के बाद मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, इसलिए बीएमसी ने गांव से मुंबई लौट रहे सभी भक्तों से सावधानी बरतने और जल्द जांच कराने की अपील की है। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में स्मिथसोनियन नैशनल जू में रहने वाले सभी शेर और बाघों में कोरोना वायरस के लक्षण देखे गए हैं। हालांकि अभी संक्रमण को लेकर फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है।

लद्दाख में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
लद्दाख में शनिवार को कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 109 बनी हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 20,702 मामले आ चुके हैं। लद्दाख में पिछले साल महामारी फैलने के बाद से संक्रमण से 207 मरीजों की मौत हुई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 4,640 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गयी और कोई भी जांच में संक्रमित नहीं पाया गया।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 32 नये मामले
अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 32 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,060 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की तादाद 271 पर स्थिर है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 461 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 0.85 प्रतिशत है।

पुडुचेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले, दो मरीजों की मौत
पुडुचेरी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नये मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,463 हो गयी। वहीं इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,831 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक जी श्रीरामुलु के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 78 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए। इसके बाद केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,22,709 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 78.58 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 5.16 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध है।

देश में अबतक कोरोना के कुल 3,34,48,163 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 3,32,158 ऐक्टिव केस हैं। अबतक कुल 3,26,71,167 लोग कोरोना से निजात पा चुके हैं जबकि 4,44,838 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

24 घंटे में कोरोना के 30,773 नए मामले और 309 मौतें | इस दौरान 38,945 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए। 24 घंटे में वैक्सीन की 85 लाख से ज्यादा डोज लगाई गईं

देश में अबतक कोरोना के 55.23 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 15,59,895 सैंपल्स के टेस्ट बीते 24 घंटों के दौरान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website