शिविर के बिना फुटबॉल क्वालीफायर्स खेलना सही नहीं : झिंगन

शिविर के बिना फुटबॉल क्वालीफायर्स खेलना सही नहीं : झिंगन

दोहा, | भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन का कहना है कि भारतीय फुटबॉल टीम के लिए 2022 विश्व कप और 2023 एशियन कप के क्वालीफायर्स मुकाबले बिना तैयारी शिविर के खेलना सही नहीं है। सुनील छेत्री के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को तीन जून को कतर, सात जून को बांग्लादेश और 15 जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है।

झिंगन ने कहा, “जो लोग फुटबॉल को समझते हैं उन्हें तैयारी शिविर और ऐसे बड़े टूर्नामेंट में दोस्ताना मैचों की महत्वत्ता के बारे में पता है। महामारी के कारण हम दुबई में दोस्ताना मैच नहीं खेल पाएं जो आदर्श नहीं है।”

उन्होंने कहा, “मामलों को समझने के दो तरीके होते हैं। आसान तरीका है कि आप हाथ खड़े दो लेकिन हमारी टीम जिस तरह की है वो लड़ेगी।”

झिंगन ने कहा, “सभी लोग सिर्फ नतीजों को याद रखते हैं। अगर आप सिस्टम का हिस्सा हैं तो आप टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। लेकिन कई चीजें ऐसी होती है जो हमारे हाथ में नहीं होती है।”

उन्होंने कहा, “हम लोग भी इंसान है और रॉबोट नहीं है। हमारा परिवार भारत में है लेकिन देश की सेवा सभी चीजों से बढ़कर है।”

झिंगन ने कहा, “प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के नाते जब हम करार पर हस्ताक्षर करते हैं तो हमें दिक्कतों के बारे में पता होता है जिसका हमारे करियर में हमें सामना करना होता है। जाहिर है कि किसी ने महामारी के बारे में नहीं सोचा था। मैं भाग्यशाली हूं कि अच्छा जीवन जी रहा हूं। मैं वो कर पा रहा हूं जो मुझे बेहद पसंद है, वो है फुटबॉल खेलना।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website