भारत के खिलाफ सीरीज से पहले स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड को मिली मजबूती : कूक

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड को मिली मजबूती : कूक

लंदन, | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कूक का मानना है कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के चोट से उबर कर वापसी करने से इंग्लैंड को मजबूती मिली है। स्टोक्स ने सर्जरी के बाद टी 20 ब्लास्ट टूर्नामेंट से वापसी की है। चोट के कारण वह आईपीएल 2021 के सीजन से हट गए थे।

कूक ने क्रिकइंफो से कहा, “स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ एक अच्छी टीम हो गई है। इंग्लैंड को भी अंदाजा हो गया है कि उसे कैसे संतुलन साधना है। मेरे ख्याल से उनके लिए यह गंभीर मामला था।”

इंग्लैंड को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

कूक ने कहा, “इंडिया ने इस वक्त दिखाया है कि वह कितनी अच्छी टीम है क्योंकि वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में है लेकिन इंग्लैंड को उसके घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देना आसान नहीं है।”

कूक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं और 12472 रन बनाए हैं।

कूक ने कहा, “भारत को यहां लंबे समय तक रहना है और दौरे के अंत तक वह मानसिक रूप से परेशान हो जाएगी। भारत अच्छी शुरूआत कर सकता है लेकिन घर में इंग्लैंड को हराने के लिए मेहनत लगेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website