गेमिंग में भाग लेकर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

गेमिंग में भाग लेकर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

सिडनी, | आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाएंगे के मकसद से गेमिंग लाइव स्ट्रीम में भाग लेंगे और इसके माध्यम से वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए यूनिसेफ पैसा जुटाएंगे। इन क्रिकेटरों ने करीब एक लाख डॉलर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर की पहल पर आयोजित इस मुहिम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्पिनर नाथन लियोन, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड शामिल होंगे और वे गेमिंग के दौरान क्रिकेट के बारे में बात करेंगे।

यह मुहिम आस्ट्रेलिया के समय अुनसार शाम पांच बजे और भारत के समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जिसमें मोइसिस हेनरिक्स, महिला क्रिकेटर एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीका की रीली रोसोउ भी होंगी।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लालोर के हवाले कहा से कहा, “हमारा मकसद सिर्फ गेम खेलना है, लेकिन इस दौरान हम क्रिकेट पर भी बात करेंगे।”

12 घंटे तक चलने वाले इस शॉ में क्रिकेट आस्ट्रेलिया के नए सीईओ निक हॉकले और आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी इसमें भाग लेंगे।

सीए ने अभी तक यूनिसेफ आस्ट्रेलिया की भारत कोरोना संकट अपील पर 280,000 डॉलर एकत्र किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website