अबु धाबी टेस्ट : रहमत, राशिद ने अफगानिस्तान को दिलाई जीत

अबु धाबी टेस्ट : रहमत, राशिद ने अफगानिस्तान को दिलाई जीत

अबु धाबी, | रहमत शाह (58) की शानदार पारी और स्पिनर राशिद खान (7/137) की बेहतरीन गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने शेख जैयद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 365 रन बनाए और अफगानिस्तान को 108 रनों का लक्ष्य दिया। अफगानिस्तान ने रहमत के 76 गेंदों पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन की बदौलत 26.1 ओवर में चार विकेट पर 108 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजाराबनी ने दो और रयान बुर्ल ने दो विकेट लिए। हशमातुल्लाह शाहिदी को प्लेयर ऑफ द मैच और सीन विलियम्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

इससे पहले, अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर आलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था। जिम्बाब्वे ने पांचवें दिन सात विकेट पर 266 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन राशिद की शानदार गेंदबाजी ने उसकी दूसरी पारी 365 रन पर ऑलआउट कर दी। जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 107 रनों की बढ़त हासिल की।

जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान सीन विलियम्स 309 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 151 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि डोनाल्ड त्रिपानो ने 258 गेंदों पर 16 चौकों के सहारे 95 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मुसीबत से उबारा और अफगानिस्तान को पारी से जीतने नहीं दिया। हालांकि ये अपनी टीम को हार के मुंह से नहीं निकाल पाए।

जिम्बाब्वे की पारी में विलियम्स और त्रिपानो के अलावा केविन कासुजा ने 30 और सिकंदर राजा ने 22 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद के अलावा सैयद शिरजाद, अमीर हम्जा और जावेद अहमदी ने एक-एक विकेट लिया।

अफगानिस्तान की दूसरी पारी में इब्राहिम जादरान ने 29 रन बनाए, जबकि हशमातुल्लाह शाहिदी छह और नासीर जमाल चार रन बनाकर नाबाद रहे।

इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे को टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी लेकिन अफगानिस्तान ने यह मैच जीत सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।

दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से इसी मैदान पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website