शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स में 497 अंकों की तेजी, निफ्टी 16700 के पार

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स में 497 अंकों की तेजी, निफ्टी 16700 के पार

मुंबई। सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 497 अंक या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 56,319.01 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 156.65 अंक या  0.94 फीसदी की उछाल के साथ 16, 770.85 के स्तर पर आकर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 498 अंक की बढ़त के साथ, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 158 अंकों की तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी।

कारोबार के दौरान  सेंसेक्स 1064 अंकों की तेजी के साथ 56,819 पर पहुंचा था। इस बढ़त के कारण निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। टाटा स्टील का शेयर आज 5 फीसदी तक बढ़ा है। बाजार में आज दिन भी दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत होते ही सेंसेक्स कुछ ही देर में 520.78 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 56,342.79 के स्तर पर पहुंच गया और निफ्टी सूचकांक भी 153.90 अंक या  0.93 फीसदी की उछाल के साथ 16, 768.10 के स्तर पर जा पहुंचा। तेजी का सिलसिला दिन बढ़ने के साथ जारी है और सुबह 10 बजे तक सेंसेक्स ने 725 अंकों तक की ऊंचाई तय करते हुए 56,540.10 के स्तर पर कारोबार पहुंच गया थ्रा। वहीं निफ्टी सूचकांक 201.85 अंक या  1.21 फीसदी की उछाल के साथ 16, 816.05 के स्तर पर था। तेजी का दौर जारी रहा और सेंसेक्स 11 बजे तक 905 अंक उछाल के साथ आगे बढ़ा, जबकि निफ्टी 268 अंक की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website