मारुति सुजुकी के तीसरे संयंत्र के लिये हरियाणा में जमीन आवंटित

मारुति सुजुकी के तीसरे संयंत्र के लिये हरियाणा में जमीन आवंटित

गुरुग्राम: हरियाणा सरकार ने खरखौदा शहर में वाहन निर्माण कंपनी मारुति सुजुकी के तीसरे संयंत्र की स्थापना के लिये गुरुवार को जमीन आवंटित की। राज्य सरकार ने साथ ही सुजुकी मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड के लिये भी खरखोदा में 100 एकड़ जमीन आवंटित की है। मारुति सुजुकी को 800 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इन संयंत्रों के निर्माण में करीब 18 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

खरखोदा के इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिन में मारुति सुजुकी अपना तीसरा संयंत्र स्थापित करेगी। यह टाउनशिप करीब 3,217 एकड़ भूमि पर विकसित किया जा रहा है।

यह टाउनशिप दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है। यहां पानी और बिजली की अबाध आपूर्ति होती है।

मारुति ने 1983 में गुरुग्राम में अपना पहला संयंत्र स्थापित किया था। इसने बाद में मानेसर में एक और संयंत्र और रोहतक में आरएंडटी सेंटर की स्थापना की। मारुति सुजुकी के दोनों संयंत्रों से करीब साढ़े 15 लाख इकाइयां निर्मित होती हैं।

खरखोदा संयंत्र की उत्पादन क्षमता ढाई लाख वाहन प्रतिवर्ष होगी और यह 2025 से चालू हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website