बिकवाली के भारी दबाव में 871 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 265 अंक फिसला

बिकवाली के भारी दबाव में 871 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 265 अंक फिसला

मुंबई, | देश के शेयर बाजार में बुधवार को फिर भारी गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 871.13 अंक लुढ़ककर 49,180.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 265.35 अंकों यानी 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 14,549.40 पर ठहरा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 264.97 अंकों की कमजोरी के साथ 49,786.49वट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 102.30 अंकों की गिरावट के साथ 14,712.45 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,535 तक फिसला, जबकि निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,752.35 रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ तीन शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 47 शेयरों में गिरावट रही।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 344.70 अंकों यानी 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ 20,090.53 पर बंद हुआ और स्मॉलकैप सूचकांक 332.13 अंकों यानी 1.60 फीसदी की गिरावट के साथ 20,440.92 पर ठहरा।

सेंसेक्स के दो बढ़त वाले सूचकांकों में एशियन पेंट (1.44 फीसदी) और पावरग्रिड (0.98 फीसदी) शामिल रहे, जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एमएंडएम (3.97 फीसदी), एसबीआईएन (3.38 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.33 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.22 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (3.07 फीसदी) शामिल रहे।

English Website