बजट 2021 का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर, 1197 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

बजट 2021 का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर, 1197 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई। एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया, जिसका शेयर बाजार ने जबरदस्त स्वागत किया। आम बजट के एक दिन बाद मंगलवार को भी बाजार में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 50,000 के स्तर को छुआ। यह दूसरी बार है जब सेंसेक्स ने 50 हजार का आंकड़ा पार किया। हालांकि अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1197.11 अंक यानी 2.46 फीसदी की तेजी के साथ 49797.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक (2.57 फीसदी) की बढ़त के साथ 14647.85 के स्तर पर बंद हुआ। 

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है।

बैंकिंग शेयरों में तेजी
में सरकार ने बुरे फंसे कर्ज (NPA) से निपटने के लिए बैड बैंक की घोषणा की है। इसके तहत सभी एनपीए एक जगह लाए जाएंगे। क्योंकि इससे एनपीए रिजॉल्यूशन में आसानी होगी। इसके अतिरिक्त बजट में आईडीबीआई और जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अलावा दो सरकारी बैंकों को प्राइवेट करने का प्रस्ताव पेश किया गया। हालांकि, इस पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। सरकारी बैंकों के कैपिटलाइजेशन में मदद के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में 200 अरब रुपये का रीकैपिटलाइजेशन का एलान किया गया। इससे सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज  टाटा मोटर्स, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई और यूपीएल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं।

बढ़त पर खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 751.66 अंक (1.55 फीसदी) की बढ़त के साथ 49452.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199.40 अंक यानी 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 14480.60 के स्तर पर खुला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website