दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो विमान के नीचे आई कार

दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ी इंडिगो विमान के नीचे आई कार

नई दिल्ली : दिल्ली हवाईअड्डे पर मंगलवार को एक असामान्य घटना में गो फस्र्ट एयरलाइन की एक कार इंडिगो ए320 नियो विमान के नीचे आ गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि हवाईअड्डे के टी2 टर्मिनल के स्टैंड नंबर 201 पर हुई घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

“2 अगस्त को, इंडिगो विमान वीटी-आईटीजे को आईजीआई हवाईअड्डे, दिल्ली के स्टैंड नंबर 201, टर्मिनल टी-2 पर खड़ा था। इंडिगो का विमान 6ई-2022 (दिल्ली-पटना) उड़ान भरने वाली थी, इसी बीच एक गो ग्राउंड कार (मारुति सुजुकी डिजायर) वाहन इस विमान के नीचे आ गया। विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ ना ही किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।”

अधिकारी ने कहा कि कार ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया गया, ताकि पता चल सके कि कहीं उसने शराब तो नहीं पी थी। हालांकि, टेस्ट निगेटिव पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website