गुजरात में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, मध्यप्रदेश में 27 मार्च से

गुजरात में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू, मध्यप्रदेश में 27 मार्च से

नई दिल्ली, | देशभर में रबी विपणन सीजन 2021-22 में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की विधिवत खरीदारी एक अप्रैल में शुरू होगी, लेकिन गुजरात में पहले की शुरू हो चुकी है और मध्यप्रदेश में 27 मार्च से शुरू होने जा रही है। मध्यप्रदेश के उज्जैन और इंदौर संभाग में पहले 22 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 27 मार्च से शुरू होगी। मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से इंदौर एवं उज्जैन संभाग में गेहूं की खरीदी निर्धारित समयावधि पर प्रारंभ नहीं की जा सकी और राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर गेहूं की खरीदी अब 27 मार्च से शुरू करना तय हुआ है।

वहीं, गुजरात में पहले ही गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात में 555 टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।

केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2021-22 के दौरान कुल .93 लाख मीट्रिक टन से 9.56 प्रतिशत अधिक है। इसमें सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में 135 लाख टन, पंजाब में 130 लाख टन, हरियाणा में 80 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 55 लाख टन, राजस्थान में 22 लाख टन, उत्तराखंड में 2.20 लाख टन, गुजरात 1.5 लाख टन, बिहार में एक लाख टन, हिमाचल प्रदेश में 6000 टन, महाराष्ट्र में 300 टन, दिल्ली में 50,000 टन और जम्मू-कश्मीर में 10,000 टन गेहूं की खरीद होने का अनुमान है।

चालू फसल वर्ष में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,975 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।

English Website