आईबीएम ने 200 करोड़ डॉलर में किया टर्बोनोमिक का अधिग्रहण

आईबीएम ने 200 करोड़ डॉलर में किया टर्बोनोमिक का अधिग्रहण

नई दिल्ली, | दिग्गज तकनीकि कंपनी आईबीएम ने अमेरिका स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी टर्बोनोमिक का अधिग्रहण कर लिया। मीडिया र्पिोटों के मुताबिक, यह सौदा दो सौ करोड़ डॉलर में तय हुआ है। टर्बोनोमिक के अधिग्रहण के साथ आईबीएम मैनेजिंग परफॉर्मेंस से जुड़ी उच्च लागतों को दूर करने में कंपनियों की मदद करेगा और साथ ही एक जटिल हाइब्रिड क्लाउड एंवायरनमेंट का तेजी से प्रसार कर कई अनुप्रयोगों की उपलब्धता को बढ़ाएगा।

आईबीएम क्लाउड और डेटा प्लेटफॉर्म के परिष्ठ उपाध्यक्ष रॉब थॉमस ने कहा, “एक हाइब्रिड क्लाउड और एआई कंपनी के तौर पर अपने भविष्य को आकार देने की दिशा में आईबीएम निरंतर कार्यरत है।”

उन्होंने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, “टर्बोनोमिक का अधिग्रहण इस बात का उदाहरण है कि इस रणनीति को आगे बढ़ाने की दिशा में हम किस तरह से निवेश कर रहे हैं। यह हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही इससे कस्टमर्स को इस बात की सुनिश्चितता मिलती है कि वे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के सबसे अनोखे रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।”

English Website