वॉशिंगटन, | अमेरिका के शीर्ष सरकारी डॉक्टर एंथनी फाउची कोरोनावायरस महामारी पर रोक लगाने के लिए लोगों से मास्क पहनने (वियर ए मास्क) की अपील की थी और उनके कहे इन्हीं शब्दों को इस साल येल लॉ स्कूल लाइब्रेरियन की लिस्ट में सबसे उल्लेखनीय कोट्स या उद्धरण की सूची में टॉप पर शामिल किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मई को सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में फाउची ने यही कहते हुए लोगों से मास्क पहनने की अपील की थी।
इस लिस्ट को फ्रेड शापिरो ने तैयार किया है, जो कि लाइब्रेरी में एसोसिएट डायरेक्टर हैं और येल बुक ऑफ कोटेशन्स के एडिटर हैं, जिसे साल 2006 में सबसे पहले प्रकाशित किया गया था।