वारसॉः पोलैंड में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सरकार ने 28 दिसंबर से 17 जनवरी तक देशभर में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। पोलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एडम नीदजीलेस्की ने गुरुवार को राजधानी वारसॉ में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
नीदजीलेस्की ने कहा, ‘‘ हम 28 दिसंबर से 17 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने जा रहे हैं।” इस दौरान सभी होटल, स्की स्थल और दुकानें बंद रहेंगी। केवल किराने और आवश्यक सामानों की दुकानें ही खुलेंगी। लोगों को आवश्यक रूप से कार्यालय जाने अथवा स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी। इसके अलावा 31 दिसंबर रात नौ बजे से एक जनवरी सुबह छह बजे तक देश में कर्फ्यू भी लागू रहेगा।