बीजिंग। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 दिसंबर को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस नवंबर में चीनी आर्थिक बहाली बनी रही और मुख्य आर्थिक सूचकांक बेहतर रहे। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस चौथी तिमाही में चीनी आर्थिक वृद्धि में और तेजी आने की संभावना होगी। इस साल चीन के विश्व के मुख्य आर्थिक समुदायों में सकारात्मक वृद्धि पूरा करने वाला एकमात्र देश बनने की संभावना है। इस नवंबर में चीन के 2 करोड़ सालाना कारोबार से अधिक होने वाले औद्योगिक उद्यमों का अतिरिक्त मूल्य पिछले साल के नवंबर से 7 प्रतिशत बढ़ा, जिसकी वृद्धि दर इस अक्तूबर से 0.1 प्रतिशत अधिक रही। इस नवंबर में सेवा उद्योग का उत्पादन सूचकांक पिछले नवंबर से 8 प्रतिशत अधिक रहा, जिसकी वृद्धि दर इस अक्तूबर से 0.6 प्रतिशत अधिक थी। इस जनवरी से इस अक्तूबर में औद्योगिक उद्यमों का कुल मुनाफा 50 खरब 12 अरब 40 करोड़ युआन दर्ज हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि से 0.7 प्रतिशत अधिक रहा और सेवा उद्यमों की आय पिछले साल की समान अवधि से 0.3 प्रतिशत बढ़ी।
चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता फू लिंग हुइ ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब चीनी उत्पादन की बहाली का विस्तार हो रहा है और संतुलित स्थिति भी सुधर रही है। उन्होंने कहा कि 41 बड़े औद्योगिक व्यवसायों में से 7 व्यवसायों में बढ़ोतरी नजर आयी। पहले साजो-सामान उद्योग ने औद्योगिक वृद्धि में अधिक बड़ी भूमिका निभायी, पर फिलहाल उपभोग वस्तु विनिर्माण उद्योग स्थिरता से बहाल हो रहा है। इस नवंबर में उपभोग वस्तु विनिर्माण उद्योग पिछले साल की समान अवधि से 3 प्रतिशत बढ़ा। सेवा उद्योग के 8 बड़े व्यवसायों में से 7 व्यवसायों में सकारात्मक वृद्धि दर दर्ज हुई।
इस नवंबर में चीनी सामाजिक उपभोग वस्तुओं की फुटकर बिक्री पिछले साल से 5 प्रतिशत से अधिक रही। जनवरी से नवंबर तक देश भर में अचल संपत्ति निवेश पिछले साल की समान अवधि से 2.6 प्रतिशत अधिक रही। उल्लेखनीय बात है कि निजी कंपनियों के निवेश में 0.2 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज हुई, जो इस साल में पहली बार सकारात्मक हो गयी। इसके अलावा इस नवंबर में चीनी आयात निर्यात पिछले साल की समान अवधि से 7.8 प्रतिशत ज्यादा रहा।
इस संदर्भ में प्रवक्ता ने बताया कि उन्नयन वर्ग की वस्तुओं की बिक्री में अपेक्षाकृत रूप से तेज वृद्धि रही। दूरसंचार वस्तुओं की बिक्री 40 प्रतिशत अधिक रही और कॉसमेटिक्स, सोने,चांदी व रत्न, खेल व मनोरंजन वस्तुओं की वृद्धि दर 20 प्रतिशत से अधिक रही। निजी निवेश की सकारात्मक वृद्धि से जाहिर है कि बाजार की शक्ति मजबूत हो रही है।
प्रवक्ता ने विश्वास जताया कि पूरे साल में चीनी अर्थव्यवस्था के एक बेहतर वृद्धि दर हासिल करने की संभावना है। उन्होंने बताया, इस नवंबर के आंकड़ों से देखा जाए तो चौथी तिमाही की आर्थिक वृद्धि को तीसरी तिमाही से अधिक तेज होने की संभावना है। चाहे उत्पादन हो या मांग, सब स्थिरता से बहाल हो रहे हैं। पूरे साल चीन के विश्व के मुख्य आर्थिक समुदायों में से सकारात्मक वृद्धि पूरा करने का एकमात्र समुदाय बनने की संभावना होगी। अगले चरण में आर्थिक स्थिति सामान्य होने के साथ उपभोग चीनी अर्थव्यवस्था के निरंतर व स्वस्थ विकास का महत्वपूर्ण इंजन होगा।