अब चीन ने की Digital Strike, अमेरिका सहित कई देशों के 105 ऐप किए बैन

अब चीन ने की Digital Strike, अमेरिका सहित कई देशों के 105 ऐप किए बैन

बीजिंगः दुनिया भर के तमाम देशों से डिजिटल स्ट्राइक का सामना कर रहे चीन ने अब खुद पलटवार करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन सरकार ने 105 ऐप पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है जिनमें अमेरिका समेत दुनिया के कई बड़े देशों के मशहूर ऐप शामिल हैं। चीन ने इन सभी एप्प पर रोक लगाते हुए इनको तुरंत। App Store से हटाने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि इस साल भारत अब तक तीन बार चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कर चुका है। पिछली ​कार्रवाई के तहत भारत ने 43 मोबाइल एप्लिकेशंस पर पूरी तरह से बैन लगाया था। 14.15 जून की रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद से अब तक चीन के करीब 220 चीनी मोबाइल ऐप्स को भारत बैन कर चुका है जिनमें टिकटॉक, पबजी और यूसी ब्राउजर जैसे पॉपुलर ऐप भी शामिल हैं।

ताजा कार्रवाई के तहत चीन ने अमेरिका के ट्रैवल फर्म ट्रिपएडवाइजर समेत 105 ऐप्स को देश के ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने इन ऐप्स पर अश्लील साहित्य, हिंसा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसी सामग्री फैलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई करने का हवाला दिया है। चीन के साइबरस्पेस प्रशासन ने मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा कि हटाए गए सभी ऐप्स ने एक या तीन से अधिक साइबर कानूनों का उल्लंघन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website