भोपाल। यूपी के हाथरस दुष्कर्म कांड की पीड़िता के अंतिम संस्कार में पुलिस-प्रशासन ने जैसी संवेदनहीनता दिखाई थी, वैसी ही अमानवीयता भोपाल में भी की गई। प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार नाबालिग बेटी की नींद की गोलियां खाने से बुधवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को पुलिस की निगरानी में दोपहर 1:30 बजे उसका भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि वे बेटी का शव घर लाना चाहते थे, उसे अंतिम सम्मान देकर विदा करना चाहते थे।
यह नाबालिग इस केस में पीड़िता और फरियादी थी, न कि आरोपी या अपराधी। फिर भी पुलिस शव को हमीदिया से सीधे श्मशान ले गई। पीड़िता की मां और परिजन घर पर बेटी के शव का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें शव नहीं सौंपा। मोर्चरी में पीड़िता के चाचा और पिता ने शव घर ले जाने की जिद की।
इस बीच बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय ने हमीदिया पहुंचकर परिजनों को दो लाख रु. का चेक दिया। इसके बाद माहौल बिगड़ता देख हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने पिता व चाचा को शव वाहन में बैठाकर विश्राम घाट भेज दिया। बाद में क्राइम ब्रांच की एक टीम घर पहुंची और वहां से मृतका की मां और कुछ महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर विश्राम घाट ले आई।
मां ने जब बेटी के शव को देखा तो वे स्तब्ध रह गईं। थोड़ी देर में वह बेहोश हो गईं। बाद में चेहरे पर छींटे मारे, तब होश आया। दरअसल, बुधवार को बेटी की मौत की खबर मां को इसलिए नहीं दी गई थी कि कहीं उन्हें सदमा न लग जाए। मामले की सीबीआई जांच की मांग : मां ने महिला थाना प्रभारी अजिता नायर, बाल कल्याण समिति के कृपा शंकर चौबे और बालिका गृह की अधीक्षिका अंतोनिया पर बेटी को जबरन गोलियां खिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग की।
पुलिस ने खुद तैयार की अर्थी
विश्राम घाट पर पुलिस ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी। रिश्तेदार चीखते रहे कि इतनी भी जल्दी क्या है, लेकिन पुलिस नहीं मानी। महिला रिश्तेदारों ने दो बार अर्थी तैयार नहीं होने दी, पर क्राइम ब्रांच टीम ने खुद इसे तैयार किया।
बालिका गृह में फिर बिगड़ी दो लड़कियों की तबीयत
प्यारे मियां यौन शोषण केस की शिकार दो और लड़कियों की तबीयत खराब हो गई है। दोनों को गुरुवार शाम जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक की आंखों में तनाव की वजह से खून उतर आया है, जबकि दूसरी के मलद्वार से खून आ रहा है। ये दोनों उसी बालिका गृह में रहती हैं, जहां इसी मामले की एक अन्य पीड़िता की बुधवार को मौत हुई है। बालिका गृह के सूत्रों ने बताया कि नाबालिग की मौत के बाद चारों लड़कियां तनाव के दौर से गुजर रही हैं। इसमें से दो नाबालिग को ज्यादा समस्या हो गई।