भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को पूर्व सीएम कमल नाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। इस दौरान कमल नाथ के पुत्र सांसद नकुल नाथ भी साथ में थे। कमल नाथ ने कहा कि मैंने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। मैंने उन्हें कहा है कि आज मध्य प्रदेश के सामने कई चुनौतियां हैं, बेरोजगारी की, कृषि क्षेत्र की। मैंने उन्हें विश्वास दिलाया है कि विपक्ष की तरफ से प्रदेश के विकास में कोई अड़चन आने नहीं दी जाएगी। परिणामों को लेकर कहा कि आज हमने बैठक बुलायी है, उसमें हम परिणामो की समीक्षा करेंगे।
चुनाव के दौरान देखने को मिली थी तल्खी
चुनाव के दौरान शिवराज और कमलनाथ के बीच काफी तल्ख बयानबाजी देखने को मिली थी। कमलनाथ ने जहां शिवराज को नालायक, भूखा-नंगा और इमरती को आइटम तक कह डाला था। वहीं, शिवराज ने कमलनाथ को उद्योगपति और भ्रष्टाचारी कहा था।