भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तमिलनाडु दौर पर रहेंगे। वे सोमवार सुबह वेलयात्रा में शामिल होने के लिए तूतीकोरिन रवाना हुए। तमिलनाडु में भाजपा द्वारा निकाली गई इस वेल यात्रा का समापन सीएम शिवराज सिंह के द्वारा किया जाएगा। पिछले एक माह से चल रही भाजपा की वेल यात्रा सीएम शिवराज सिंह तमिलनाडु के तूतीकोरिन में भगवान मुरुगन के दर्शन भी करेंगे।
आपको बता दें कि तमिलनाडु में भाजपा द्वारा निकाली गई वेल यात्रा को आगामी विधानसभा चुनाव और तमिलनाडू में राजनैतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह वेलयात्रा तूतीकोरिन में भगवान मुरुगन(कार्तिकेय) के 6 प्रमुख मंदिरों से निकाली गई है। तमिलनाडु में विपक्ष के कुछ संगठनों के द्वारा भगवान मुरूगन के अपमान को लेकर के भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु यह यात्रा निकाल रही है।
21 नवंबर को निकाली गई इस यात्रा में अमित शाह भी चेन्नई पहुंचे थे। वेल यात्रा तमिल गर्व, तमिल भगवान मुरूगन, तमिल भावनाओं के सम्मान, तमिल संस्कृति को बढ़ाने के लिए निकाली जा रही है।