भोपाल। राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एकाएक भोपाल दौरे पहुंचे। इस मौके पर स्टेट बार काउंसिल मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, विजय कुमार चौधरी ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के नवीन भवन निर्माण हेतु 50 करोड़ की राशि तथा कोविड-19 के कारण आहत व आर्थिक रूप से कमजोर अभिभाषकों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु 15 करोड़ रुपए की राशि सरकार से मंजूर कराए जाने की और राशि स्टेट बार काउंसिल को दिलाने की मांग की।