मंदसौर। बीजेपी नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला जारी है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा पंजे का बटन दबाने का बयान और अब सीएम शिवराज चौहान द्वारा खुद को पूर्व सीएम कहकर संबोधित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जी हां मामला मंदसौर विधानसभा का है। जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से बातचीत कर रहे थे इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने खुद को पूर्व सीएम बता दिया। सीएम शिवराज बोले- पूर्व मुख्यमंत्री को नालायक कहते है, नंगा भूखा कहते है। कमीना कहते है, नेताओं को कुत्ते जैसे शब्दों से संबोधित करते है, ये मध्यप्रदेश के संस्कृति और संस्कार नहीं है, कमलनाथ जी।
भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सभा करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान विवेक तन्खा और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मां, बेटी, बहन के अपमान को मज़ाक समझती है। कांग्रेस को लज्जा आनी चाहिए। भाजपा के लिए विकास मुद्दा है और कांग्रेस गाली देने का काम कर रही है।