सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र देर रात बोलेरो और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 5 अन्य घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
रविवार देर रात सतना में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर बरपा। जिले के नागौद थाना क्षेत्र रेरुआ मोड़ के पास देर रात बोलेरो और डंपर की जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो पीछे की ओर से डंपर में जा घुसा। इस घटना में बोलेरो सवार सात लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतकों में 3 महिला 3 पुरुष और 1 बच्चा है शामिल है। बोलेरो सवार सभी रीवा निवासी विश्वकर्मा परिवार के लोग हैं, जो पन्ना से पारिवारिक शोक के कार्यक्रम से शामिल होने के बाद रीवा लौट रहे थे। इसी बीच सड़क हादसे का शिकार हुए