भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हुई मौतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सच्चाई स्वीकार करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि, “शहडोल में मासूम बच्चों की मौत निरंतर जारी है, आंकड़ा 24 पर पहुंचा। सतना में नौ बच्चों की मौत, अनूपपुर, मंडला में भी यही हाल।”
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हमीदिया अस्पताल सहित राज्य के अन्य अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का हवाला देते हुए कहा, “हमीदिया में बिजली गुल से तीन मरीजों की मौत, जांच के नाम पर सरकारी लीपापोती और अब सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में वार्मर, इंफ्यूजन पंप, वेंटीलेटर में फॉल्ट, 18 मासूम बच्चों की जान पर बन आयी? ये है प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के हाल, आखिर लीपापोती बंद कर कब सच्चाई स्वीकारेगी शिवराज सरकार।”