जबलपुर। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पनागर के पास मंगलवार को एक कार द्वारा एक मोटरसाईकिल को पीछे से टक्कर मारने से उसपर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पनागर थाने के प्रभारी निरीक्षक आर के सोनी ने कहा कि कार और उसके चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान जबलपुर जिले में गोसलपुर क्षेत्र के निवासी अंतू पटेल (27), आशीष श्रीवास (28) और संदीप पटेल के (28) के रुप में हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।