छठ पूजा: आज डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगे श्रद्धालु, विसर्जन घाटों व कुंडों पर बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

छठ पूजा: आज डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देंगे श्रद्धालु, विसर्जन घाटों व कुंडों पर बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

भोपाल। छठ महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को भोजपुरी समाज के छठ व्रत रखने वाले लोग शाम को अस्‍त होते सूर्य को अर्घ्य देंगे। कोरोना के इस दौर में छठ घाट स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए पवित्रता एवं स्वछता के महापर्व छठ पूजनोत्सव की तैयारी की गई है। आज छठव्रती श्रद्धालुगण शीतल दास की बगिया, भेल बरखेड़ा सरस्वती मंदिर प्रांगण, गौरी शंकर परिसर बर्रई, सेमरा, संत हिरदाराम नगर के सीहोर नाका विर्सजन घाट, प्रेमपुरा घाटा, हथाईखेड़ा सहित अन्य स्थानों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देंगे। शाम चार से छह बजे तक छठ महापर्व पर सूर्य भगवान व छठ मैया की विधि-विधान से पूजा-अर्चना होगी। छठव्रती श्रद्धालुओ के लिए अर्ध्य देने, बैठने की समुचित एवं उत्तम व्यवस्था, नियोजित पार्किंग की व्यवस्था की गई है। घाटों पर पुलिस जवानों की भी तैनाती रहेगी।

महापर्व छठ पूजनोत्सव को भक्तिमय एवं धार्मिकता के साथ आध्यात्मिक रूप देने के लिए छठ मैया के गीतो के साथ देवी जागरण एवं भजन गायन की मनमोहक एवं प्रस्तुति बिहार के प्रसिद्ध गायक एवं गायिका भेल बरखेड़ा ई सेक्‍टर में स्थित सरस्‍वती मंदिर प्रांगण में प्रस्तुति देंगे। बता दें कि गुरुवार को खरना के बाद भोजपुरी समाज के लोगों ने निर्जला व्रत रखा है। आज तालाब, कुंड, विर्सजन घाटों पर कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य देवता की पूजा की जाएगी। छठ मैया से लोग लोग अपनी संतानों की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि शीतल दास की बगिया में शाम चार बजे से छठ महापर्व की पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। बिहार सांस्कृतिक परिषद के महासचिव सतेंद्र कुमार का कहना है कि भेल बरखेड़ा ई सेक्टर स्थित मां सरस्वती मंदिर में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। गौरी शंकर परिसर बर्रई में छठ महापर्व का आयोजन कराने वाले रंजीत प्रसाद, अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शाम छह बजे तक छठ महापर्व का कार्यक्रम चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website