फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रक के एक ऑटो पर गिरने से ऑटो सवार तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि नारखी क्षेत्र में फिरोजाबाद-फरिहा मार्ग पर भूतेश्वर मंदिर के पास एक ट्रक से आगे निकलने की कोशिश कर रहे ऑटो की उससे टक्कर हो गयी और ट्रक उस पर गिर गया। हादसे में ऑटो सवार लोग ट्रक के नीचे दब गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकलवाया, तब तक उनमें से तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो चुकी थी, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।