अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के चार सदस्यों को अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। ये चारों ही श्रीलंका के रहने वाले हैं।
गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने सोमवार 20 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। ATS का दावा है कि ये सभी ISIS के आतंकी हैं। इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया। 21 और 22 मई को अहमदाबाद में IPL के मुकाबले हैं।
गुजरात के DGP विकास सहाय ने बताया कि चारों आतंकी मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। इसकी जांच की जा रही है।