श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ में देर रात सेना के सूबेदार की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। वे सेना के ट्रक के नीचे से स्टॉपर लगा रहे थे। इस दौरान हादसा हो गया। मृतक का नाम सूबेदार अनिल कुमार बताया जा रहा है।
घटना सूरतगढ़ के रायांवाली गांव के पास की है। जहां देर रात सेना के क में तकनीकी खराबी आ गए थी। ढलान पर होने की वजह से ट्रक अपने आप चलने लगा। जिसे ट्रक में सवार सेना के सूबेदार अनिल कुमार (45 वर्ष) नीचे कूद कर ट्रक के आगे स्टॉपर लगाकर रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान ट्रक का टायर उनके ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते जहां बीकानेर के गारबदेसर से यूनिट ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी।
रायांवाली सरपंच प्रतिनिधि के मौके पर पहुंचने के बाद राजियासर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद शव को सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा सेना को सुपुर्द किया गया।