नेताओं में जुबानी जंग, मर्यादा तोड़ते हुए एक.दूसरे पर लगाए आरोप

नेताओं में जुबानी जंग, मर्यादा तोड़ते हुए एक.दूसरे पर लगाए आरोप

जयपुर। राजस्थान के नेताओं ने जुबानी जंग में मर्यादा तोड़ते हुए एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने नगरपालिका चेयरमैन के शपथग्रहण समारोह में सांसद बाबा बालकनाथ को भगवा वस्त्र में ढोंगी बाबा बताने के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जसवंत यादव के लिए कहा कि वे ग्राउंड पर आकर लड़ लें, दो मिनट में बेहोश कर दूंगा ।

बलजीत यादव की इस बात का जसवंत यादव के बेटे और भाजपा युवा मोर्चा के नेता मोहित यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर जवाब दिया। मोहित यादव ने विधायक बलजीत यादव को उठाईगीरा, जेबकतरा व बदबूदार बता दिया। मोहित यादव ने कहा कि विधायक मेरे परिवार को राजनीति में घसीटना बंद करें, वे खुद मिनी बस के कंडेक्टर रहे हैं। अब विधायक की हरकतों से पता चल गया कि वे धरती पर पाप करने के लिए पैदा हुए हैं, जो बहन-बेटियों की इज्जत नहीं करते हैं। विधायक गरीबों का राशन तक खा जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक फुटकर दुकानदारों से भी हफ्ता वसूली करते हैं ।

मोहित यादव ने कहा कि विधायक के घर में बहन-बेटियां हैं, मैं उनके बारे में भी अपशब्द कह सकता हूं, लेकिन मेरे अंदर मर्यादा है। लेकिन मुझे मजबूर किया तो मुझे हजार गुना ज्यादा गाली देना आता है। उन्होंने यह भी कहा कि विधायक की जितनी उम्र है उससे अधिक लंबा समय तो मेरे पिता जसवंत यादव को राजनीति में हो गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website