मुंबई, | अभिनेत्री श्रुति सेठ को ‘शरारत’ से जुड़ी बातें अब भी याद हैं। इसी टेलीविजन कार्यक्रम की बदौलत उन्हें टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान मिली थी। इंस्टाग्राम पर शो से जुड़े एक वीडियो को साझा करते हुए श्रुति ने लिखा, “मुझे खुशी है कि इस शो से जुड़ी कई सारी यादें और इसे मिला ढेर सारा प्यार मेरे पास है। इस शो के दरम्यान कई सारे किरदार निभाए हैं, जिनकी वजह से मेरे चेहरे पर मुस्कान हमेशा बनी रही। आप सभी के निरंतर प्यार और सराहना के चलते आपको धन्यवाद। हैशटैगशरारत एक तोहफा है, जिससे आज भी खुशियां मिलती रहती हैं।”
इस वीडियो क्लिप में श्रुति शो में अपने को-स्टार करणवीर वोहरा संग डांस करती नजर आ रही हैं।