मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर से बीते शनिवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद एनसीबी ने कपल को अपनी हिरासत में ले लिया है। हाल ही में दोनों को मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया है। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों में भारती एनीसीबी ऑफिसर और लेडीज पुलिस के साथ नजर आ रही है। इस दौरान वो पिंक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। वहीं हर्ष लिंबाचिया भी एनसीबी के घेरे में दिखाई दे रहे हैं।
बता दें भारती और हर्ष को मेडिकल जांच के लिए मुंबई स्थित सायन अस्पताल में ले जाया गया। वहां दोनों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
टेस्टिंग के बाद कपल एनसीबी ऑफिसर्स के साथ मुंबई के किल्ला कोर्ट में पहुंच चुके हैं। जहां अब थोड़ी देर में मामले की सुनवाई शुरू होगी।
बता दें कि भारती सिंह को एनडीपीएस एक्ट 1986 के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। एक्ट्रेस के बाद उनके पति को भी अरेस्ट कर लिया गया है।