बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत ओम पुरी को मिला सम्मान

बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में दिवंगत ओम पुरी को मिला सम्मान

नई दिल्ली, | बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओम पुरी को बोस्टन के तीसरे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (आईआईएफएफबी 2020) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘कांथी’ को मिला, जो एक अंधी आदिवासी लड़की और उसकी मां पर आधारित है। फिल्म में लड़की की मां उसका इलाज करवाना चाहती हैं। इसमें मां और बेटी के साथ-साथ नौकरशाह के बीच के प्रेम को दिखाया गया है।

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिवंगत ओम पुरी को मिला, जिसे उनकी पत्नी नंदिता पुरी ने लिया।

फिल्म फेस्टिवल को संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में इस वर्ष 16 से 18 अक्टूबर तक वर्चुअल आयोजित किया गया।

आईआईएफबी के संस्थापक और फेस्टिवल निदेशक रजिया मशकूर ने कहा, “वर्चुअल फिल्म फेस्ट करते समय शुरुआत में मैं बहुत घबराई हुई थी, लेकिन बाद में मैंने सहज महसूस किया। यह बहुत अलग था और कभी-कभी मुश्किल हो जाता था, लेकिन ये हमारे लिए सीखने का नया तरीका है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website