मुंबई। एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ा कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती है। बीते बुधवार एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बाइक राइड की तस्वीर शेयर की, जिसमें वो बिना हेलमेट नजर आई। लेकिन एक्ट्रेस को बिना हेल्मेट बाइक चलाना भारी पड़ गया।
ये तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘ये तस्वीर कुछ समय पहले की है जब मुझे हेलमेट न पहनने को लेकर जुर्माना भुगतना पड़ा।’ ये तस्वीर तापसी को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही वायरल हो गई।
इस दौरान तापसी डेनिम ड्रेस में बाइत चलाती बेहद डैशिंग लग रही हैं। फैंस इस फोटो पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
काम की बात करें तो इन दिनों तापसी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म आरएसवीपी मूवीज के प्रोडक्शन तले बन रही है। फिल्म में तापसी पन्नू अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन आकाश खुराना कर रहे है और यह साल 2021 में रिलीज होगी।