पूर्व एयर होस्टेस और एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की लाश उनके अपार्टमेंट में सड़ी गली हालत में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पंखे से लटककर सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।नूर ने पिछले साल रिलीज हुई काजोल स्टारर वेबसीरीज ‘द ट्रायल’ में काम किया था।
बॉडी क्लेम करने नहीं आया परिवार
मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने पंचनामा फाइल करने के बाद नूर के परिवार वालों से भी कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की पर कोई भी उनकी बॉडी क्लेम करने नहीं आया।
इसके बाद रविवार को पुलिस ने लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाली NGO की मदद से नूर का अंतिम संस्कार कर दिया।