फिटनेस फ्रीक एक्टर मिलिंद सोमन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहते हैं। बीते दिन एक्टर अपनी वाइफ अंकिता कंवर और मां उषा सोमन के साथ शिव मंदिर पहुंचे। मंदिर पहुंच कर एक्टर ने ऐसा काम किया, जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर चौतरफा हो रही है और फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, मिलिंद सोमन ने मंदिर जाते रास्ते में पड़े कूड़े और कचरे को उठाया और रास्ते को साफ सुथरा बनाने की कोशिश की।
वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘आज शिव मंदिर के छोटे से ट्रेक पर अंकिता और मां के साथ। इसे और मजेदार बनाने के लिए और भगवान को सम्मान देने के लिए मैंने रास्ते में पड़े ज्यादा से ज्यादा कूड़े और कचरे को उठाया। केयरटेकर ने बताया कि बंदर डस्टबिन से कूड़े-कचरे को बाहर फेंक देते थे, ऐसे में यहां डस्टबिन नहीं है और कूड़े को जंगल में जला दिया जाता है।’
एक्टर ने आगे लिखा, पॉइंट 1- मुझे सच में लगता है कि वह समय आ गया है जब हम बंदरों से ज्यादा स्मार्ट हों। पॉइंट 2- फूड कंपनियों को असल में बायोडिग्रेडेबल पैकेजिंग करने की शुरुआत कर देनी चाहिए ताकि ज्यादा लोग ज्यादा जंक अपराध बोध से मुक्त होकर खा सकें।’
ये तस्वीरें और मैसेज लोगों तक पहुंचते ही उन्होंने एक्टर की तारीफ करनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘अच्छा काम, आप प्रेरित करते हैं।’ एक दूसरे कहा, ‘आप दोनों के लिए प्यार और सम्मान बढ़ गया है।’