मुंबई। भले ही दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर को दुनिया से गए 6 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। लेकिन अभी भी एक्ट्रेस नीतू कपर अपने पति की याद को दिल में संजोए हुए हैं। नीतू अक्सर ऋषि कपूर की याद में कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरू की। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने ऋषि को भी याद किया।
नीतू कपूर काफी लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। इसलिए वो सेट पर वापस लौटने से थोड़ा डरी हुई हैं।
उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सालों बाद सेट पर वापस लौटी हूं। नई शुरुआत के लिए और फिल्मों के मैजिक के लिए, मैं तुम्हारा प्यार और मौजूदगी महसूस कर रही हूं। मां से लेकर कपूर साहब, रणबीर, सभी मेरे साथ रहे। अब मैंने खुद को खुद में ढूंढ लिया है। थोड़ा डर लग रहा है, लेकिन मैं जानती हूं कि तुम मेरे साथ हो।” नीतू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बता दें नीतू कपूर पूरे 10 साल बाद फिल्मों में कमबैक करने जा रही हैं। इस फिल्म में नीतू अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। उनके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन और यूट्यूबर प्राजता कोहली मुख्य किरदार में शामिल हैं।