मुंबई। रूस के मशहूर एक्टिंग गुरु वैलेंटाइन टेप्युलोव का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरे देश-विदेश में गम का माहौल है। बॉलीवुड के एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के जरिए टेप्युलोव के निधन पर शोक जताया है।
वैलेंटाइन टेप्युलोव नवाजुद्दीन के एक्टिंग गुरु भी थे। उनके जाने के गम से एक्टर को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर एक्टर ने अपने गुरू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं अपने एक्टिंग गुरु वैलेंटाइन टेप्युलोव के निधन के बारे में जानकारी काफी निराश हूं। यह वही शख्स थे जिन्होंने मुझे एक्टिंग के गुणों से परिचय करवाया और गहराई तक लेकर गए। मेरे लिए और अभिनय की कला की दुनिया के लिए एक अपूरणीय क्षति।’
नवाजु का ये पोस्ट देख उनके फैंस इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और वैलेंटाइन टेप्युलोव की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं।