चेन्नई, | तमिल स्टार धनुष के गाने ‘रॉवडी बेबी’ 1 अरब व्यू मिल गए हैं और यह यूट्यूब पर इतना व्यू हासिल करने वाला पहला साउथ इंडियन सॉन्ग बन गया है। यह गाना धनुष की तमिल फिल्म ‘मारी 2’ का है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस गाने को धनुष और धृष्ठिता ने गाया है।
धनुष ने इस सफलता के लिए फिल्म से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। धनुष की हीरोइन साई पल्लवई ने भी इस ेलेकर खुशी जाहिर की है।